पहले निपटा ले बैंक का काम ; चूके तो पड़ जाएंगे मुश्किल में, तीन दिनों तक रहेगा बंद

पहले निपटा ले बैंक का काम ; चूके तो पड़ जाएंगे मुश्किल में, तीन दिनों तक रहेगा बंद

DESK: नये साल के पहले महीनें में बैंककर्मियों की हड़ताल एक बाऱ फिर होने जा रही है। इस बार बंदी जरा लंबा होगा। इसलिए अगर कोई जरुरी काम है तो अभी ही निपटा ले नहीं तो मुश्किल होगी। तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने वाला है। 31 जनवरी से तीन दिनों के लिए बैंक बंद होने जा रहा है।


बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। वहीं 2 फरवरी को रविवार है तो बंदी कुल तीन दिनों की हो जाएगी। तीन दिन तक बैंक बंद रहे तो ब्रांच में कामकाज पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है। हालांकि हड़ताल के दौरान नेट बैंकिंग के सामान्य रूप से काम करने की संभावना है।


बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी से 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे पहले यूनियनों ने लगातार तीन दिन 11 से 13 मार्च तक बैंक ने हड़ताल करने का फैसला किया है। यानि कि बैंक उपभोक्ताओं अभी से अगले कुछ महीनों तक हर महीने बैंक की बंदी झेलनी पड़ेंगी।इससे पहले भी 8 जनवरी को भारत बंद के साथ ही करीब 6 बैंक यूनियनों ने हड़ताल की थी, उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले थे वहां भी कामकाज पर असर पड़ा था।


बैंककर्मियों की मुख्य मांगों में वेतन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी, सप्ताह में पांच दिनों का काम, बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय, एनपीएस को खत्म करने, परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार और रिटायरमेंट पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर रखने जैसी मांगे शामिल हैं।