DELHI: बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से निकलकर सामने आ रही है, जहां ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक युवक ने लिक्विड फेंकने की कोशिश की है। इस दौरान मौके पर मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है।
दरअसल, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा कर रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद युवक ने उनके ऊपर लिक्विड फेंकने की कोशिश की। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू मे किया।
अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी नेता सबी राज्यों में रैलिया निकालते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता है। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। नांगलोई और छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वास्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ है।