राहत भरी खबर : पांच दिन बाद कोरोना के मामलों में गिरावट, 3.66 लाख नए संक्रमित मिले, 3.53 लाख मरीज ठीक हुए

राहत भरी खबर : पांच दिन बाद कोरोना के मामलों में गिरावट, 3.66 लाख नए संक्रमित मिले, 3.53 लाख मरीज ठीक हुए

DESK : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है जहां नए मरीजों का आंकड़ा 5 दिन में पहली बार 4 लाख से नीचे आ गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में यहां 3 लाख 66 हजार 161 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. 


वहीं, 3 लाख 53 हजार 818 लोग ठीक भी हुए. इधर एक दिन में कोरोना से मौत होने वाले मरीजों की संख्या में भी कुछ कमी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार रविवार को 3,754 लोगों ने जान गंवाई. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में सिर्फ 8,907 की बढ़ोतरी हुई. यह बीते 55 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 15 मार्च को 4,103 एक्टिव केस बढ़े थे. 


बिहार की बात करें तो रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में सिर्फ 11 हजार 259 नए मामले सामने आये हैं. फर्स्ट बिहार की टीम ने जब कोरोना के आंकड़ों का एनालिसिस किया तो पाया गया कि पिछले 5 दिनों में संक्रमण का दर कम हुआ है. सूबे में पॉजिटिविटी रेट लगातार नीचे गिर रहा है. हालांकि अभी भी बिहार के कुछ विशेष जिलों में लोगों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर राजधानी पटना का नाम है. यहां प्रतिदिन सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं. आज भी यहां 1 हजार 646 केस मिले हैं. हालांकि पिछले दिनों की तुलना में राजधानीवासियों के लिए भी ये अच्छी खबर है. क्योंकि यहां रोज 2 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे.