जेबड़ी खबर इस वक्त पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से जुड़ी हुई आ रही है, जहां INX मनी लॉन्डिंग मामले में ED से जुड़े मामले में उन्हें जमानत मिल गई है.
हाईकोर्ट के फैसले को चिदंबरम की तरफ से सुप्रिम कोर्ट के चुनौती दी गई थी. जिसपर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड के साथ यह जमानत दी है.
106 दिनों से जेल में बंद चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. चिदंबरम को जमानत देते हुए कोर्ट ने यह भी कहा है कि वो केस पर सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू न दें.बता दें कि इस मामले से पहले चिदंबरम को CBI से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है.