ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान बड़ा धमाका, सिलेंडर फटने से 2 की मौत, 7 घायल

ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान बड़ा धमाका, सिलेंडर फटने से 2 की मौत, 7 घायल

DESK : देश में बढ़ते कोरोना के मामले और ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 7 लोग घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, प्लांट के कई कर्मचारी अभी अन्दर ही फंसे हुए हैं. पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. 


घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, देवा रोड स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट के चलते दो लोगों की मौत हो गई. 7 लोग घायल हैं. पुलिस ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पर ये हादसा रीफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से हुआ है. मृतकों में एक प्लांट का कर्मचारी और दूसरा रीफिलिंग के लिए आया व्यक्ति शामिल है. पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.


पुलिस के अनुसार, ब्लास्ट इतना भयानक था कि एक युवक सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफलिंग कराने पहुंचा था और जैसे ही ब्लास्ट हुआ उसका एक हाथ उड़ गया. मौके पर खड़े कई अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. अभी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है. प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस हादसे में हताहत हुए हैं.