SIWAN: आरजेडी नेता और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव आज सीवान पहुंचे। सीवान पहुंचने के बाद तेजप्रताप ने सबसे पहले सदर अस्पताल का निरीक्षण किया उसके बाद पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। ओसामा से तेजप्रताप की यह दूसरी मुलाकात है। बंद कमरे में घंटों दोनों के बीच बातचीत हुई।
इस दौरान साथ सीवान सदर विधायक पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय व जिलाध्यक्ष परमात्मा राम भी मौजूद थे।ओसामा से मिलने के बाद तेजप्रताप मीडिया से पीछा छुड़ाते हुए पिछले दरवाजे से निकल गए। जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तब वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
गौरतलब है कि सारण के अमनौर, सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल, सारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर और सीवान सदर अस्पताल का निरीक्षण के लिए आज तेजप्रताप पटना से निकले थे। मशरख में महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात के बाद तेजप्रताप सीवान पहुंचे थे।
सीवान सदर अस्पताल का निरीक्षण के बाद तेजप्रताप ने ओसामा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि तेजप्रताप का सीवान सदर अस्पताल का निरीक्षण करना मात्र एक बहाना था बल्कि सीवान पहुंचने का मुख्य मक़सद शहाबुद्दीन के परिजनों से मुलाकात कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश करना था।