BIHAR NEWS : ऑनलाइन शॉपिंग एप के कलेक्शन सेंटर से गन पॉइंट पर बड़ी लूट, 2 मिनट 11 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम

BIHAR NEWS : ऑनलाइन शॉपिंग एप के कलेक्शन सेंटर से गन पॉइंट पर बड़ी लूट, 2 मिनट 11 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है। 


जानकारी के अनुसार, लूट की खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के जक्खी बिगहा में हथियार के बल पर 6 से अधिक अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कलेक्शन सेंटर में घुसकर 4 लाख से अधिक ही नगदी लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात मात्र दो मिनट 11 सेकंड में हुई। रोहतास पुलिस इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी। 


एसपी ने लूट के वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के कलेक्शन सेंटर में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है,  6 अपराधी सेंटर के अंदर प्रवेश किया तथा कुछ लोग बाहर भी रेकी कर रहे थे। कलेक्शन सेंटर के कर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं। दीपावली के मौके पर फ्लिपकार्ट के कलेक्शन सेंटर में पैसे की लेनदेन काफी बढ़ जाती है। 


ऐसे में जिस तरह से अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया है और शहरी क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस पूरी सक्रियता से छानबीन कर रही हैं। कलेक्शन सेंटर के प्रबंधक आकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में 6 अपराधी दिख रहे हैं। ये लोग हथियार के बल पर लूटपाट के वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए।