बेगूसराय में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, पुलिस कर रही है छानबीन

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 19 Jul 2019 03:07:11 PM IST

बेगूसराय में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, पुलिस कर रही है छानबीन

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के लाखो थाना इलाके के बाजीतपुर गांव की है. जहां गांव के नजदीक में ही अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक लाखो गांव के रहने वाले राम कुमार का बेटा अनिल कुमार एक चिमनी भट्टा पर गया हुआ था. जहां अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाते हुए गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट