ओडिशा रेल हादसे पर मुकेश सहनी ने जताया दुख, कहा- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Jun 2023 04:41:11 PM IST

ओडिशा रेल हादसे पर मुकेश सहनी ने जताया दुख, कहा- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

- फ़ोटो

PATNA: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भयंकर रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वीआई प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सहनी ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में उनकी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। ईश्वर पीड़ित परिवारों को दुख की इस घड़ी में हिम्मत दें।


मुकेश सहनी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि एक साथ तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। जिसके कारण इतने लोग हताहत हो गए। उन्होंने ओडिशा सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार से अपील की है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सहनी ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि पीड़ितों के साथ खड़े होने का है।


उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में न जाने कितने लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक साथ तीन ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई। भारतीय रेल भी इस पूरे मामले को बारीकी से देखें और हर बिंदु की गहराई से जांच करें।


वहीं विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हाल के कुछ दिनों को देखा जाए तो 2016 के बाद यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इस दुर्घटना में जितने लोग हताहत हुए हैं, उन सब के प्रति हमारी संवेदना है।