PATNA: ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर रेल हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यूपीए की सरकार में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद ने इस हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि रेलवे की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। लालू ने दावा किया है कि इस हादसे में 800 लोगों की मौत हुई है।
लालू ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस बहुत ही फास्ट ट्रेन है और उस ट्रेन से उन्होंने भी सफर किया है। रेलवे की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। लालू ने दावा किया है कि करीब 800 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो लोग भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रृतों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग केंद्र सरकार से की है।
बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी। इस भयानक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है जबकि 900 से अधिक घायल रेल यात्रियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पीएम मोदी ने हाई लेबल मीटिंग की और घटना की पूरी जानकारी ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।