PATNA: ओडिशा में बीते शुक्रवार को हुए भयंकर रेल हादसे में मारे गए बिहार के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस हादसे में बिहार के अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबित बिहार के मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है जबकि 25 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घायलों में बिहार के 60 लोगों को इलाज ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। बिहार सरकार की एक टीम मंगलवार को भुवनेश्वर जाएगी।
बालासोर रेल हादसे में पहले बिहार के 25 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 37 हो गया। हादसे में जान गंवानें वाले लोगों में सबसे अधिक मधुबनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि मुजफ्फरपुर के चार, भागलपुर के तीन, पूर्वी चंपारण के तीन, पूर्णिया के दो, नवादा के दो, पश्चिम चंपारण के दो और दरभंगा के दो मृतक शामिल हैं।
बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को अधिकारियों की एक और टीम भुवनेश्वर जाएगी जो वहां इलाज करा रहे लोगों की मदद करेगी। इससे पहले भी एक टीम ओडिशा पहुंची थी जो हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों का शव उनके घर भेजने में जुटी हुई है। बिहार के 6 मृतकों को शव अबतक उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। बता दें कि बालासोर हादसे में अबतक 275 लोगों की जान जा चुकी है जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।