1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Apr 2020 05:36:52 PM IST
- फ़ोटो
DELHI :अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। देश में ओडिशा के बाद अब पंजाब में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है। पंजाब में भी लॉकडाउन को तीस अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले अमरिंदर सिंह ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने का संकेत दिए थे।सीएम ने बताया था कि 15 अप्रैल से किसानों को फसलों की कटाई के लिए लॉकडाउन में ढील दी जाएगी और इसमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा।
सीएम ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए मीडिया से कहा कि हमने पहले लॉकडाउन किया और बाद में कर्फ्यू लगाया। फिर लोगों तक जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने की व्यवस्था की। हमारे लोग हर मोहल्ले में पहुंचकर जरूरी वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं।
सीएम ने ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले शुरू होने के बाद करीब डेढ़ लाख लोग विदेश से पंजाब आये. हमने जांच की और लोगों को आइसोलेट किया। अब ज्यादातर लोग आइसोलेशन से बाहर आ चुके हैं. उन्होंने कहा फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। 132 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 11 लोगों की मौत हुई है। कुल 2877 लोगों की जांच हुई है।