PATNA: ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो गयी जबकि सैकड़ों घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में सुरक्षित बचे 40 रेल यात्रियों को बालासोर से बस के जरीये पटना लाया गया। ये सभी यात्री अररिया, किशनगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी और समस्तीपुर के रहने वाले हैं।
सभी को भागलपुर होते हुए अररिया भेजा गया है। सभी यात्री काफी डरे हुए हैं। उनके चेहरे की हंसी गायब हो गयी है। सभी चाहते हैं कि वे जितनी जल्दी हो सके अपने-अपने घर पहुंचे। इनमें कोई पढ़ाई के लिए चेन्नई जा रहा था तो कोई गर्मी की छूट्टी मनाने के लिए निकला था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि इतना भीषण हादसा हो जाएगा। हादसे में बचकर आए लोगों का कहना था कि ऊपर वाले की कृपा से उनकी जान बची है। उन लोगों ने वहां का नजारा देखा है जो अभी भी सामने हैं। भगवान ना करें कभी इस तरह की घटनाएं घटे।
ओडिशा से पटना आएं लोगों ने बताया कि कई लोगों की जिन्दगियां खत्म हो गयी है वही कई लोग बुरी तरह से घायल हैं। बता दें कि भीषण ट्रेन हादसा बीते 2 जून की शाम को हुई थी। बालासोर के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक मेन लाइन की जगह लूप लाइन में चली गयी थी। उस समय ट्रैक पर एक मालगाड़ी खड़ी थी जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हो गयी।
तभी इसी दरम्यान बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट भी आ गई। हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां बिखर गई और जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी। इस हादसे में 275 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बस से पटना लाए गये यात्रियों में 24 लोग अररिया जिले के हैं. तो 2-किशनगंज, 9 दरभंगा, 2 सीतामढ़ी और 3 समस्तीपुर के यात्री शामिल हैं।