इस राज्य में शादी के समय दुल्हन को मिलेगा 1 तोला सोना

इस राज्य में शादी के समय दुल्हन को मिलेगा 1 तोला सोना

DESK : अरुंधति स्कीम के तहर असम सरकार ने शादी के समय दुल्हनों को 1 तोला सोना मुफ्त देने की घोषणा की है. सरकार की इस घोषणा के बाद  अब असम में शादी के समय दुल्हन के माता पिता को मुफ्त में 1 तोला सोना दिया जाएगा. 

इस स्किम का फायदा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों को दिया जाएगा. जिनकी सालाना आय 5 लाख से कम है वैसे परिवार इस स्किम का फायदा ले सकते हैं. 

बता दें कि अरुंधति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल विवाह की संख्या को कम करना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए शादी के समय लड़की की उम्र 18 साल और लड़के का उम्र 21 साल होना अनिवार्य है.

इस योजना का लाभ किसी भी जाति, पंथ, धर्म के लोग उठा सकते हैं. इसके साथ ही सरकार ने सभी कार्यालयों और उद्योगों में अनिवार्य रूप से सैनिटरी नैप्किन रखे जाने का भी फैसला लिया है.