RJD विधायक के बेटे की दबंगई, पुल निर्माण को रोका.. BDO ने दर्ज कराया केस

RJD विधायक के बेटे की दबंगई, पुल निर्माण को रोका.. BDO ने दर्ज कराया केस

AURANGABAD: विधायक पुत्र की दबंगई का नया मामला सामने आया है. ओबरा से आरजेडी के विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए पुल निर्माण का काम रोक डाला है. सरकारी निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक पुत्र के खिलाफ बीडीओ ने दाउदननगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. विधायक पुत्र अंकोढ़ा पंचायत का मुखिया भी है. विधायक पुत्र की दबंगई बीडीओ जफर इमाम ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करायी है उसमें कहा गया है की 2 अगस्त को तरारी नहर के पूर्वी छोर पर दाउदनगर-नासरीगंज पुल का निर्माण कार्य चल रहा था उसी दौरान मुखिया और आरजेडी विधायक के बेटे कुणाल अपने 10-12 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की. इस दौरान विधायक पुत्र ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी से रुपयों की मांग की और नहीं देने पर बल पूर्वक काम को रोक दिया. BDO ने काफी समझाया बीडीओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से विधायक पुत्र को समझाने की लाख कोशिश की गयी लेकिन वो नहीं माने और सरकारी काम में जान बूझकर बाधा पहुंचायी. विधायक पुत्र ने खारिज किए आरोप हालांकि बीडीओ जफर इमाम के आरोपों को मुखिया और विधायक पुत्र ने खारिज करते हुए कहा है मामले में लगाये गए आरोपों को निराधार और गलत बताया और कहा कि वो महज अपना बकाया पैसा मांगने एचसीसी पदाधिकारियों के पास गए थे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है. उन्होंने सरकारी काम को नहीं रोका है. मुखिया कुणाल प्रताप ने आरोप लगाया कि निर्माण कंपनी के पास कई ठेकेदारों का पैसा बकाया है,साथ ही उनका भी पैसा बकाया है, जिसका प्रमाण भी उनके पास है. कुणान ने कहा कि प्रशासन बेवजह उन्हें फंसाने का काम कर रही है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट