DESK : अब कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना के चपेट में आने लगे हैं.दिल्ली के कई डॉक्टरों के बाद अब पंचकूला की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
जिसके बाद पीजीआई और GMCH मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ के दर्जनभर डॉक्टरों और 45 नर्सिंग स्टाफ को क्वारनटीन में भेज दिया गया है. पीजीआई के 5 डॉक्टर, 22 नर्सिंग कर्मचारी, 5 सफाई कर्मचारी और 4 हॉस्पिटल अटेंडेंट को क्वारनटीन में भेजा गया है. बाकी के 5 डॉक्टर, दो इमरजेंसी मेडिकल अधिकारी और एक रेडियोग्राफर सेक्टर 16 के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे, उन्हें भी क्वारनटीन किया गया है.
बताया जा रहा है कि पंचकूला की 32 वर्षीय नर्स ने एक कोरोना संक्रमित मरीज का मोबाइल फोन छू लिया था जिससे वह संक्रमित हो गई. नर्स को उसी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां संक्रमित महिला भर्ती है. यह मामला सामने आते ही नर्स के परिवार के चार सदस्यों और उसके मकान मालिक और उसकी पत्नी को क्वारनटीन में भेजा गया है.