ललन सिंह ने NTPC से भगा दिया भूत, छोटे सरकार का राज हुआ खत्म, नये बाहुबलियों ने जमाया कब्जा

ललन सिंह ने NTPC से भगा दिया भूत, छोटे सरकार का राज हुआ खत्म, नये बाहुबलियों ने जमाया कब्जा

DESK : लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू के नेता ललन सिंह ने जो एलान किया था, वो पूरा हो गया है. NTPC से भूत भगा दिया गया है. जिस दौर में बिहार पुलिस अनंत सिंह को नेस्तनाबूद करने में लगी थी उसी दौरान NTPC से भूत भी उतारा जा रहा था. अब छोटे सरकार का राज खत्म हो चुका है, सरकार के प्रिय बाहुबलियों ने उनकी जगह ले ली है. NTPC में हुए ताबड़तोड़ तबादले बाढ़ के थर्मल पावर से पिछले दो महीने में ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. चर्चा ये है कि उपर से लेकर नीचे तक 40 अधिकारियों से ज्यादा को बदल दिया गया है. हमारे पास ऐसे कई अधिकारियों की लिस्ट है जिनका तबादला कर दिया गया है. सारे फैसले उपर से लिये जा रहे थे. जानकारों की मानें तो सबसे ज्यादा गाज उन पर गिरी जो मैनपावर, दूसरे सामानों की सप्लाई और ठेकेदारी का काम देख रहे थे. NTPC की स्थापना के बाद से ही इन तमाम कामों पर छोटे सरकार का राज था. चुनाव में ललन सिंह से लेकर नीरज कुमार ने बार बार ये एलान किया था कि वे NPTC को छोटे सरकार की छाया से मुक्त करा देंगे. काम पूरा हो गया है. नये बाहुबलियों की धमक स्थानीय लोगों की मानें तो NTPC में नये बाहुबलियों का प्रवेश हो गया है. इनमें से कुछ छोटे सरकार के ही पुराने सिपाही थे. लेकिन जैसे ही अनंत सिंह पर सरकार की गाज गिरने लगी, उन्होंने पाला बदल लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसे बाहुबलियों की गाड़ियां अब बेधड़क NTPC में जा रही हैं. पहले जो काम अनंत सिंह के संरक्षण में किया जा रहा था, उस पर कब्जा कर लिया गया. अनंत सिंह के आर्थिक साम्राज्य को खत्म करने की कवायद पुलिस कार्रवाई के साथ साथ अनंत सिंह को आर्थिक चोट पहुंचाने की कवायद सिर्फ NTPC तक की सीमित नहीं है. बाढ़ के जिन रूटों पर पहले अनंत सिंह के बस चला करते थे, वहां सरकारी बस के साथ साथ दूसरे बाहुबलियों की बसें चलने लगी हैं. अनंत सिंह की पटना में मौजूद संपत्तियों पर भी जांच का सिलसिला शुरू हो गया है. एक सरकारी पदाधिकारी के मुताबिक जल्द ही पटना में अनंत सिंह की कुछ संपत्तियों पर सरकारी हथौड़ा चल सकता है. इसके लिए कानूनी तैयारियां की जा रही हैं.