NSMCH में गर्भवती महिलाओं को किया गया जागरूक, कोरोना संक्रमण से बचने की दी गई जानकारी

NSMCH में गर्भवती महिलाओं को किया गया जागरूक, कोरोना संक्रमण से बचने की दी गई जानकारी

PATNA :  बिहटा स्थित प्रतिष्ठित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) में गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 और बारिश में होनेवाली परेशानियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. बिन्दु सिन्हा और दूसरे डॉक्टर प्रसव के लिए और प्रसव पूर्व जांच के लिए आनेवाली महिलाओं को लगातार जागरूक कर रही हैं.


डॉ. सिन्हा का कहना है कि गर्भवर्ती महिलाओं पर कोरोना का असर ज्यादा हो सकता है. क्योंकि गर्भावस्था के दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है.  इस वजह से फ्लू होने की आशंका बनी रहती है. सर्दी-जुकाम या सांस लेने में तकलीफ होने का खतरा रहता है. इसलिए इन सब से बचाव जरूरी है.



डॉ. बिंदु सिन्हा के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए गर्भवती या प्रसूति महिला को भी मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. घर से कम से कम निकलें. हाथों को समय समय पर कम से कम 20 सेकेंड धोएं. चेहरे, मुंह और आंखों को अनावश्यक न छुएं.  पर्याप्त नींद और पोष्टिक आहार लें. गौरतलब है कि कोरोना काल में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 150 से ज्यादा प्रसव विशेषज्ञों की देखरेख में कराया जा चुका है. यहां प्रसव कराना कम खर्चीला और सुरक्षित भी है.