NSMCH में कोरोना संक्रमित का इलाज जारी, पटना के कई फेमस डॉक्टर दे रहे सेवा

NSMCH में कोरोना संक्रमित का इलाज जारी, पटना के कई फेमस डॉक्टर दे रहे सेवा

PATNA: अमहरा स्थित अत्याधुनिक नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) में कोरोना संक्रमित का इलाज जारी है. अभी 22 मरीज यहां भर्ती हो चुके हैं. जिसमें 15 का इलाज फिलवक्त चल रहा है. गुरुवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं.

एनएसएमसीएच ने कोरोना से संक्रमितों के इलाज के लिए 100 बेड उपलब्ध कराया है. वहीं 30 आईसीयू की भी व्यवस्था यहां है. यदि मरीज की स्थिति गंभीर होती है तो उन्हें बचाने के लिए पांच वेंटिलेटर भी मौजूद हैं. अभी दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक कोरोना के लिए निर्धारित सभी मानकों का पालन किया जा रहा है. जिन्हें जरूरत हो रही है वैसे मरीजों को ऑक्सीजन भी दिया जा रहा है.


अस्पताल दिन रात आपातकालीन सेवा मुहैया करा रहा है. अस्पताल का पैथोलॉजी, एक्स-रे, सीटी स्कैन, कोविड एंटी बॉडी टेस्ट आदि की सुविधा भी पूरे दिन-रात उपलब्ध कराई जा रही है. गौरतलब है कि एनएसएमसीएच में प्रशिक्षित नर्स और दूसरे मेडिकल स्टॉफ की एक बड़ी टीम है. वहीं, पटना के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर यहां सेवा दे रहे हैं. यहां जल्द ही आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.