NPR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, प्रक्रिया पर रोक लगाने से किया इनकार

NPR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, प्रक्रिया पर रोक लगाने से किया इनकार

DELHI: देशभर में CAA-NRC के साथ NPR को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. देश के कई राज्यों में लोग NPR को रोकने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.


एनपीआर पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. इस जनहित याचिका में तर्क दिया गया था कि आधार में डेटा की सिक्योरिटी की गारंटी है, लेकिन नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियमावली, 2003 के तहत इकट्ठा की जा रही जानकारी के दुरुपयोग से किसी भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है.


सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए एनपीआर की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में नोटिस भी भेजा है.