DESK : अवैध वसूली को लेकर पुलिसवालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. ओखला बैराज थाना के सारे पुलिसकर्मियों को वहां के एसपी अंकिता शर्मा ने अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. दरअसल इन पुलिसवालों की ड्यूटी चेकपोस्ट पर लगाई गई थी और ये वहां गाड़ीवालों से अवैध वसूलीकरते थे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिसवालों की इसी गलती के कारण एसपी ने पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया.
पूरी घटना नोएडा के सेक्टर-39 ओखला थाना की है, रिश्वतखोरी के आरोप में एसपी अंकिता शर्मा ने पूरे थाने को सस्पेंड करा दिया है. साथ ही मामले में जांच कर आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि अवैध वसूली और रुपयों के लेनदेन की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने यह कदम उठाया है. आपको बता दें कि इन पुलिसवालों का एक वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया में डाला था. दरअसल ट्विटर पर नोएडा पुलिस को टैग कर वीडियो अपलोड किया गया था.
आपको बता दें कि नोएडा पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर किसी ने एक विडियो शेयर करते हुए कुछ पुलिसकर्मियों पर नोएडा में एन्ट्री के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था. बताया गया है कि वीडियो नोएडा के एक कालिंदी कुंज बार्डर पर तैनात बैरिकेडिंग डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का है. पुलिसकर्मियो का वीडियो वायरल होने के बाद से इस पर लोग ट्वीट कर रहे हैं.
एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो कब का है, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि चौकी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में लगी है. साथ ही कुछ पुलिसकर्मी अवकाश पर चल रहे है. चौकी पर कितने पुलिसकर्मी तैनात है इसकी जांच कर बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.