1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Jun 2020 07:22:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : एनएमसीएच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव युवक अस्पताल से भाग गया. जैसे ही यह बात सामने आई आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाना और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद युवक की खोजबीन शुरू हो गई. प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को सोमवार की शाम दानापुर से पकड़ लिया और दोबारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि लखीसराय के कोरोना संदिग्ध युवक को 2 दिन पूर्व एनएमसीएच के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिसिन विभाग में रखा गया था.
सोमवार को युवक कहीं चला गया. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल परिसर में सभी जगह तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिला. जिसके बाद प्रशासन को इसकी खबर दी गई. जिसके बाद सोमवार को युवक को दानापुर से पकड़ लिया गया.