PATNA: बीती रात हुई तेज बारिश के कारण पटना के सबसे बड़े दूसरे अस्पताल NMCH में पानी घुस गया। अस्पताल के कई वार्डों में बारिश का पानी घुसने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वार्ड में घुसे पानी को निकालने के लिए सुबह से ही अस्पताल के कर्मी जुटे हुए है। हालांकि इस दौरान वार्ड में मरीजों की संख्या कम देखने को मिली। यहां ज्यादात्तर बेड खाली मिले। वार्ड में पानी घुसने के बाद मरीजों को हो रही परेशानियों को देखते हुए उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
इस दौरान आईसीयू वार्ड में भी बारिश का पानी देखने को मिला। आईसीयू वार्ड में पानी आ जाने के बाद वहां भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। जलजमाव से अस्पतालकर्मी, मरीज और मरीज के परिजनों को भारी परेशानी हो रही है। हालांकि अस्पताल कर्मी बारिश के पानी को निकालने में जुटे है। एनएमसीएच अस्पताल में जलजमाव से निपटने की पूरी व्यवस्था की गयी है बावजूद इसके अभी भी यहां जलजाव की स्थिति देखने को मिल रही है।