1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 Aug 2024 06:23:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत ने सभी को दहला कर रख दिया है। देशभर में डॉक्टर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में विरोध जारी है। पटना के एनएमसीएच और पीएमसीएच के डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया है और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
डॉक्टरों का कहना है कि जब तक मामले में कार्रवाई नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कोलकाता की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। सरकार और प्रशासन के लिए इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है कि उनके रहते महिला डॉक्टर के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया। इस घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
रेजीडेंट डॉक्टरों का यह भी कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की भी मांग की। डॉक्टरों ने एनएमसीएच के इमरजेंसी गेट में ताला लगा दिया है। ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को लौटना पड़ रहा है। मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं। गंभीर हालत में मरीज को लेकर लोग भटक रहे हैं।
वही इस घटना के विरोध में PMCH के जूनियर डॉक्टर और रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। बुधवार की देर रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में धरना दे रहे छात्रों पर असामाजित तत्वों के हमले के विरोध में यह निर्णय देशभर के रेजीडेंट डॉक्टरों के समर्थन में लिया गया है।