गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Apr 2021 07:04:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कहर बरपा रहे कोरोना के बीच बिहार सरकार के हवाई दावों की कलई खुल गयी है. कोरोना के इलाज के लिए सरकार द्वारा बनाये गये सबसे प्रमुख कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के अधीक्षक ने पद छोड़ने के लिए राज्य सरकार को चिट्ठी लिख दी है. अधीक्षक ने कहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन ही नहीं है, मरीज मरेंगे तो मुझे जिम्मेवार करार दिया जायेगा. इसलिए पहले ही पद छोड़ना चाहता हूं. अधीक्षक के इस पत्र ने सरकार के सारे दावों की पोल खोल दी है. नीतीश सरकार बार-बार ये मुनादी कर रही थी कि बिहार में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.
NMCH के अधीक्षक ने पद छोड़ने के लिये पत्र लिखा
बिहार सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए जिन अस्पतालों को चुना है उसमें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल सबसे प्रमुख है. राज्य सरकार ने इस अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया है. सरकार कह रही थी कि यहां कोरोना के इलाज के लिए सारी सुविधायें मौजूद है. लेकिन शनिवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर सरकारी दावों को नंगा कर दिया है.
पढ़िये अधीक्षक ने क्या लिखा है
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने प्रधान सचिव को भेजे गये पत्र में लिखा है
“ मैं शिशु रोग विभाग, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभागाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित हूं साथ ही मुझे अधीक्षक, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का अतिरिक्त प्रभार 21 जुलाई 2020 को सौंपा गया. मैं उस दिन से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूं. लेकिन विगत कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा नालंदा मेडिकल क़ॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के भंडार पर नियंत्रण कर ऑक्सीजन सिलेंडर इस अस्पताल की जगह दूसरी जगह भेजा जा रहा है. इससे इस अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी मात्रा में कमी आ रही है.”
अधीक्षक ने अपने पत्र में आगे लिखा है
“मेरे अथक प्रयास के बावजूद भी ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा आ रही है. जिससे दर्जनों भर्ती मरीजों की जान जाने की संभावना बनी रहती है. मैं सशंकित हूं कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मृत्यु के पश्चात इसकी सारी जिम्मेवारी अधीक्षक, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर डाल कर आरोप गठित करते हुए कार्यवाही की जायेगी. अतः समय रहते मुझे अधीक्षक के प्रभार से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाये. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा.”
अधीक्षक के इस पत्र ने कोरोना को लेकर बिहार में व्याप्त भीषण बदहाली को उजागर कर दिया. दरअसल कोरोना काल में बिहार में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है. लेकिन हद ये है कि राज्य सरकार हर रोज ये दावा कर रही है कि बिहार में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है औऱ सरकार ने सारी व्यवस्था मुकम्मल कर ली है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव हर रोज प्रेस कांफ्रेंस कर सारा सिस्टम दुरूस्त होने के दावे कर रहे हैं. लेकिन कोरोना के इलाज के लिए राज्य सरकार के सबसे प्रमुख अस्पताल NMCH के अधीक्षक ने सरकार के सारे दावे की कलई खोल दी है.
आलम ये है कि ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण पटना के निजी अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है. जो पहले से भर्ती मरीज हैं उन्हें भी अस्पताल छोडने को कहा जा रहा है. जब पटना में ये हाल ये है तो बिहार के दूसरे जिलों के हाल का सहज अंदाजा लगाया जा सकता