1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jan 2020 07:40:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार अब नियोजित शिक्षकों के गायब हुए फोल्डर के मामले में बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। निगरानी अब दोषियों के खिलाफ केस कर कार्रवाई करेगा। बार-बार मांगे जाने के बावजूद निगरानी को अभी तक शिक्षकों के एक लाख फोल्डर नहीं मिले हैं।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से सभी डीईओ को फोल्डर जमा करने का निर्देश जारी करने के बावजूद भी फोल्डर जमा नहीं किए गए। इस पर अब निगरानी विभाग सख्त हो गया है। दोषी अधकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है।
पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी ब्यूरो नियोजित शिक्षकों की बहाली की जांच कर रहा है। निगरानी को अभी तक दो लाख एक हजार 901 फोल्डर ही मिला है जबकि 3 लाख, 11 हजार, 46 नियोजित शिक्षकों के फोल्डर की जांच हो रही है। निगरानी ने साल 2015 से यह जांच शुरू की थी। इस दौरान नियोजित शिक्षकों के 1132 फर्जी सर्टिफिकेट पकड़े गए। इस मामले में कुल 419 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1426 आरोपी बनाए गए हैं।