SUPAUL: सुपौल में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने एलान किया है कि पूरे बिहार के सभी नियोजित शिक्षक 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला का बहिष्कार करेंगे। उन्होनें कहा कि सरकार ने हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया तो अब विरोध के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है।
पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में संघ ने राज्य सरकार को 15 जनवरी तक का मौका दिया था। लेकिन सरकार के हमलोगों से कोई वार्ता नहीं की। अंतत: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि मानव शृंखला का विरोध करेंगे। उन्होनें बताया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बानर तले 27 शिक्षक संगठन मानव शृंखला का विरोध कर रहे हैं। संगठन के तहत बिहार के पांच लाख शिक्षक इसका विरोध करेंगे।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि हम जल जीवन हरियाली के समर्थक हैं हम विरोध तो जरुर कर रहे हैं लेकिन इस अभियान के तहत हम अपने-अपने घर पर ही एक-एक पौधा लगाएंगे।उन्होनें बताया कि सुपौल जिले के सात हजार नियोजित शिक्षक मानव शृंखला में शामिल नहीं होंगे।