PATNA : बिहार के नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर से झटका लगा है। सरकार की तरफ से तबादलों को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किया गया है, उसके बाद नियोजित शिक्षक के थोड़े निराश हो सकते हैं। लंबे अरसे से जिलों से बाहर तबादला का इंतजार कर रहे स्कूली शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को अभी और इंतजार करना होगा। इनका जिलों से बाहर अभी तबादला नहीं होगा। जिलों से बाहर तबादला के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से अभी वेब पोर्टल तैयार कराया जा रहा है।
फिलहाल जिस नियोजन इकाई शिक्षक कार्यरत हैं, उसी नियोजन इकाई के अंदर के स्कूल में इसी जून महीने में तबादला हो सकता है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बुधवार को सभी जिलों के डीईओ को लेटर भेजा है। सरकारी आदेश में कहा गया है की दिव्यांग शिक्षक, महिला शिक्षिका को अपने या दूसरे जिलों के नियोजन इकाई में उपलब्ध रिक्त पद पर एक बार इच्छानुसार तबादला की सुविधा होगी। साथ ही पुरूष शिक्षकों या पुस्तकालयाध्यक्षों को दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा देने का प्रावधान है।
तबादले के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से एक वेब पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। एक ही नियोजन इकाई के अंतर्गत नियमावली के प्रावधानों के तहत शिक्षकों या पुस्तकालयाध्यक्षों का स्थानांतरण जून में किया जा सकता है। सरकार की तरफ से दी गई इस जानकारी के बाद नियोजित शिक्षकों को निराशा हो सकती है क्योंकि ज्यादातर नियोजित शिक्षक दूसरे जिले में अपना तबादला चाहते हैं। बिहार में तीन लाख से अधिक शिक्षकों का तबादला अटका पड़ा है। जो अब सातवें चरण की भर्ती के बाद ही संभव नजर आ रहा है।