PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने यह फैसला किया था कि वह नियोजित शिक्षकों को तबादले की सुविधा देगी. राज्य के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को तबादला देने के लिए सरकार ने नियमावली भी बनाई थी लेकिन अब इन सभी को पंचायत चुनाव के बाद ही ट्रांसफर मिल पाएगा. शिक्षा विभाग के मुताबिक इस तरीके से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और बड़ी बात यह है कि महिला टीचर और दिव्यांग शिक्षकों को दूसरे जिलों में उनकी इच्छा के मुताबिक मिलेगी.
खास बात यह है कि पुरुष शिक्षकों को पारियों के आधार पर आपसी सहमति से अंतर जिला तबादला मिल पाएगा. इन शिक्षकों को सेवा संघ के आधार पर तबादले के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी में सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद पॉलिसी बना ली है. कमेटी 3 दिनों के अंदर प्रधान सचिव संजय कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद मई के अंत तक इस पर पहल शुरू होगी और जून से तबादले के लिए आवेदन लिए जाएंगे.
सरकार तबादलों को लेकर जो रणनीति बना रही हैं उसमें उम्र को भी प्राथमिकता दी जाएगी. अधिक उम्र के शिक्षकों को कम उम्र के शिक्षकों की तुलना में पहले तबादले का लाभ मिल जाएगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक सॉफ्टवेयर के आधार पर तबादले के लिए पूरा सिस्टम काम करेगा. सॉफ्टवेयर ही तय करेगा कि किसे प्राथमिकता के आधार पर पहले तबादला दिया जाए.