1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 18 Jul 2019 04:52:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नियोजित शिक्षकों के आंदोलन का मामला आज बिहार विधानसभा में जमकर गूंजा। विधान परिषद में कई विधान पार्षदों ने पटना में प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों के ऊपर वाटर कैनन के सवाल पर एतराज जताते हुए सरकार से वार्ता करने की अपील की। सदन में प्रश्नोत्तर काल के बाद आरजेडी एमएलसी रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस के मदन मोहन झा, बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव और जेडीयू के एमएससी दिलीप चौधरी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार से यह अपील की कि नियोजित शिक्षकों के साथ वार्ता करें। ज्यादातर विधान पार्षदों की मांग यह थी कि सरकार नियोजित शिक्षकों के मामले में उदारता पूर्ण तरीके से निर्णय करते हुए उनके साथ वार्ता करे। पार्षदों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से बिहार में शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा और बच्चों की पढ़ाई बाधित बारिश होगी। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट