नित्यानंद राय का आरजेडी पर हमला, तेजस्वी यादव को बताया सबसे बड़ा झूठा

नित्यानंद राय का आरजेडी पर हमला, तेजस्वी यादव को बताया सबसे बड़ा झूठा

HAJIPUR : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था. तेजस्वी ने कहा था कि जब नित्यानंद राय केंद्र में मंत्री नहीं बने थे, तब वो आरजेडी में शामिल होना चाहते थे. तेजस्वी के बयान के बाद सियासी गलियारों में खूब बवाल मचा. अब नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जबाब दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी वंशवाद की पार्टी है. सत्ता में बने रहने के लिए सभी समाज के लोगों को यह पार्टी तोड़ने का काम करती है.


राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को सबसे बड़ा झूठा बताया. उन्होंने कहा कि आरजेडी वंशवाद की पार्टी है. सत्ता में बने रहने के लिए सभी समाज के लोगों को यह पार्टी तोड़ने का काम करती है. सुशासन की सरकार के खिलाफ बोलने के लिए तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए ऐसी बातें करते हैं. 2025 के चुनाव में विपक्ष को अंदाजा हो जाएगा कि बिहार की जनता ने इन लोगों को रिजेक्ट कर दिया है.


नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले चुनाव में नतीजों से पहले जब आरजेडी को लगने लगा कि बिहार में उनकी सरकार बनने जा रही है तो, सरकार में आने की आहट भर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के अन्दर 2 दिनों में आतंक का माहौल बना दिया था. जिस प्रकार से आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे थे, उससे 15 साल पहले वाली याद ताजा हो गई थी. पूरा बिहार जानता है कि कौन कितना असत्य और झूठ बोलता है.