Mumbai: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के लिए एक साल काफी मुश्किल भरा रहा. पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क कैंसर का इलाज कराने गए थे इस बीच ऋषि कपूर से मुलाकात करने के लिए कई सितारे न्यूयॉर्क पहुचें थे. जिनकी तस्वीरें नीतू ने शेयर की थी.
मुश्किल समय में एक्टर की पत्नी नीतू कपूर हमेशा उनके साथ खड़ी रही. ये बात खुद ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी. तकरीबन 1 साल न्यूयॉर्क में ऋषि का इलाज चला. उन्होंने मजबूती के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ी और जीत भी गए.
https://twitter.com/chintskap/status/1171202001989963776
बीती रात ऋषि कपूर कैंसर फ्री होकर भारत लौटें हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर ऋषि कपूर को उनकी पत्नी नीतू कपूर के साथ स्पॉट किया गया. मुंबई लौटकर ऋषि कपूर कितना खुश हैं इसका अंदाजा एयरपोर्ट से सामने आई उनकी तस्वीरों से लगा सकते हैं.