ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के बड़े कारोबारियों में थे शुमार बिहार में गुंडों की गोलियां आग उगल रही हैं...यह गुंडाराज नहीं तो और क्या है ? गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का नीतीश सरकार पर बड़ा प्रहार Bihar Crime News: नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका

नीतीश से मिलने पहुंचे ललन सिंह, आज ही बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Jul 2021 01:55:52 PM IST

नीतीश से मिलने पहुंचे ललन सिंह, आज ही बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

- फ़ोटो

PATNA : आज शाम होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले इस वक्त की ताजा खबर दिल्ली से आ रही है। जेडीयू सांसद ललन सिंह जिनका पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुना जाना तय है। वे नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। एक तरफ जहां जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की जंतर-मंतर स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक चल रही थी वहीं दूसरी तरफ ललन सिंह नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे।


ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना केवल औपचारिकता मात्र है। इसके लिए अंदरूनी तौर पर नीतीश कुमार ने सारी तैयारी कर ली है। हालांकि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद किसी भी बड़े नेता ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। फस्ट बिहार अपने सूत्रों के हवाले से लगातार आपको यह खबर बता रहा है कि ललन सिंह जेडीयू के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। शाम 4 बजे से जंतर-मंतर स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी।



इससे पहले आज हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी ने अलग-अलग एजेंडे पर चर्चा की। पार्टी के नेताओं ने कार्यकारिणी में लाए जाने वाले प्रस्तावों पर मंथन किया। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग संबंधी प्रस्ताव जनसंख्या नियंत्रण कानून के खिलाफ प्रस्ताव और जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनजागरण की आवश्यकता पर जोर दिए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर सहमति जताई है। इसके अलावा कार्यकारिणी की बैठक में संगठन और सदस्यता अभियान से जुड़े मसलों पर चर्चा होनी है।


अब से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के सांसदों से भी मुलाकात करने वाले हैं। शाम 4 बजे कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने की तमाम औपचारिकताएं पूरी होगी। फर्स्ट बिहार बार आपको पहले ही बता चुका है कि अध्यक्ष चुने जाने के बाद ललन सिंह 6 अगस्त को पटना आएंगे। पटना में उनके जोरदार स्वागत के लिए तैयारी की गई है। लेकिन अभी सब कुछ पर्दे के पीछे है। क्योंकि फैसला नीतीश कुमार को अधिकारिक तौर पर लेना है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी इस पर मुहर लगाएगी और इसके बाद आरसीपी सिंह की जगह पार्टी की कमान ललन सिंह संभाल लेंगे। कार्यकारिणी की बैठक के ठीक पहले ललन सिंह और नीतीश कुमार की यह मुलाकात बता रही है कि ताजपोशी आज ही हो जाएगी।