PATNA : बिहार की सत्ता में काबिज सबसे बड़ी पार्टी राजद के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव अचानक से सीएम आवास पहुंच गए। लालू के अचानक नीतीश कुमार से पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करना बताया जा रहा है। तो कुछ लोग महज इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमा इन दिनों देश और बिहार दोनों जगह की राजनीति में काफी सक्रिय दिख रहे हैं। एक तरफ नीतीश लगातार मंत्रियों के दफ्तर जाकर यह देख रहे हैं कि मंत्री और अधिकारी समय पर दफ्तर आ रहे हैं या नहीं तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी को हराने के लिए 'इंडिया' गठबंधन के रणनीति को लेकर उनकी लालू प्रसाद यादव मुलाकात हो रही है। ऐसे में अब लालू यादव सीएम आवास पहुंच कर इंडिया गठबंधन के सीट शेरिंग की बात की है। लालू और नीतीश के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई है।
वहीं, दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा य्तेज है कि नीतीश कुमार राजद मंत्री के कार्यशैली से नाराज है। इसकी वजह है कि नीतीश कुमार पिछले दिनों जब मंत्री के विभाग का निरिक्षण करने पहुंचे थे तो राजद कोटे के तमाम मंत्री अपने दफ्तर से गायब थे जिसको लेकर नीतीश ने नाराजगी भी जाहिर की थी उसके बाद अब लालू यादव नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हो सका है।