नीतीश से मिले तेजस्वी : जातीय जनगणना के बहाने आये करीब, नए सियासी समीकरण की तरफ बिहार

नीतीश से मिले तेजस्वी : जातीय जनगणना के बहाने आये करीब, नए सियासी समीकरण की तरफ बिहार

PATNA : बिहार की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी और ताजा खबर सामने आ रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. तेजस्वी के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, वामदल से महबूब आलम और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस मुलाकात में शामिल हैं. तेजस्वी यादव अब से थोड़ी देर पहले विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की है. 


नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ही अपनी बात रखी थी. तेजस्वी ने कहा था कि जातीय जनगणना के मसले पर विपक्षी दलों की राय से वह मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहते हैं. बिहार विधानसभा से जिस तरह दो बार इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया उसके बावजूद केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को खारिज किया. ऐसे में नीतीश कुमार से मिलकर उनके नेतृत्व में जातीय जनगणना के लिए प्रयास करना चाहते हैं. 


नीतीश और तेजस्वी की यह मुलाकात जातीय जनगणना के बहाने बिहार में नए सियासी समीकरण का संकेत माना जा रहा है कि जनगणना के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड का स्टैंड एक है. बीजेपी ने जातीय जनगणना को खारिज करते हुए अब नए सिरे से गरीब जनगणना की बात शुरू कर दी है. आज ही बीजेपी के एक एमएलसी मांग के साथ विधान परिषद पहुंचे थे. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने संसद में जवाब देते हुए यह स्पष्ट किया था कि किसी भी कीमत पर जाती है जनगणना में ही कराई जाएगी.