PATNA : पिछले दिनों जेडीयू से अपना नाता तोड़ एक बार फिर से खुद की अलग पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने अब अपनी खोई हुई वोट बैंक को साधने के लिए और अपने समाज के लोगों को और बिहार के लोगों को एकजुट करने के लिए नई पहल शुरू की है।
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने ऐलान किया है कि अब वह आगामी 28 फरवरी से विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकलने का ऐलान किया है। यह यात्रा दो चरणों में होगी। इसके बाद इसका दूसरा चरण 15 मार्च से शुरू होगा।
इसको लेकर पार्टी के तरफ से यह बताया गया है कि रालोजद की विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान जिला मुख्यालयों और नमन स्थल पर बड़ी सभा होगी। इसके अलावा यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांव में भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ग्रामीणों और जनता को संबोधित करेंगे। इसको लेकर पटना में यात्रा तैयारी समिति की बैठक यात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि इस अभियान के पहले चरण में पार्टी के राष्ट्रीय नेता उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी से भितिहरवा महात्मा गांधी आश्रम पश्चिमी चंपारण से अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे। उसके बाद मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, मधेपुरा, समस्तीपुर, सारण होते हुए सिवान में 6 मार्च को पहले चरण की यात्रा समाप्त होगी। इसके बाद दूसरे चरण की यात्रा 15 मार्च से शुरू होगी।