PATNA : बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना वायरस की वजह से होने के साथ-साथ नीतीश सरकार के एक मंत्री के पीए की मौत भी कोरोना कि वजह से हो गई है. राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा की मौत कोरोना वायरस से हो गई. अजीत कुमार सिन्हा मंत्री कोषांग में सहायक के पद पर तैनात थे. मंगलवार को अजीत कुमार सिन्हा समेत नौ लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है जिनमें से पांच पटना के रहने वाले हैं. अजित कुमार सिन्हा मूलरुप से सीवान के रहने वाले थे और अभी गोला रोड में अपने परिवार के साथ रहत थे.
कोरोना से 9 की मौत
मंगलवार को पटना एम्स में 4 लोग तथा एनएमसीएच में 5 लोगों की मौत हो गई.एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजय ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार के सहायक अजीत कुमार की मौत हो गई. वही जगदेव पथ निवासी रंजन कुमार, एग्जीबिशन रोड निवासी पवन कुमार की भी और आरा के बच्चाजी सिंह की कोरोना से मौत हो गई. वहीं एनएमसीएच में महेंद्रु के गांधी चौक निवासी सबिया खातून, अनिशाबाद के टीवी व हाइपरटेंशन के मरीज आसिम चौधरी की मौत हो गई. इसके अलावा मोतिहारी के कैंसर पीडित शंकर साह, रोहतास के महेंद्र चौधरी और छपरा के मों. कलीमुल हक की मौत हो गई.
पटना में हर तरफ संक्रमण
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पटना में फैलता जा रहा है. पटना में अब हर तरफ संक्रमण है. मंगलवार को पटना में 122 कोरोना के नए मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या चार हजार के पास पहुंच गई है. मंगलवार को मिले मरीजों में पटना सिटी, गर्दनीबाग, महेंद्रू, कुम्हरार, कदमकुआं, आयकर गोलंबर, शास्त्रीनगर, आशियाना सहित कई अन्य इलाकों के मरीज शामिल हैं. वहीं मसौढ़ी के बैंक ऑफ इंडिया के 7 कर्मी सहित 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.