नीतीश के शासन में सशक्त और सक्षम बन रही हैं बिहार की महिलाएं, विकास की बुन रही बुनियाद

नीतीश के शासन में सशक्त और सक्षम बन रही हैं बिहार की महिलाएं, विकास की बुन रही बुनियाद

PATNA: सीएम नीतीश कुमार के 15 साल के शासन में बिहार में महिलाओं ने काफी तरक्की की है. यह दावा जेडीयू ने किया है. जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार में महिलाएं विकास की बुनियाद बुन रही है. सात निश्च्य पार्ट 2 में महिलाओं को ना केवल समृद्धि देगा बल्कि आत्मनिर्भर भी बनाएगा. उद्योग स्थापित करने के लिए 5 लाख का अनुदान तो 5 लाख लोन दिया जाएगा. साथ ही क्षेत्रीय प्रशासन में महिलाओं की भागादारी भी बढ़ाई जाएगी. 

सबको मिल रही स्वास्थ्य की सुविधा

जेडीयू ने कहा कि बिहार में नीतीश के शासन में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. यही कारण है कि आज बिहार में सबसे के लिए स्वास्थ्य सुविधा का निश्चय किया है. आज बिहार में बेहतर और उन्नत चिकित्सा को सुनिश्चित किया है. मनुष्यों के अलावे मवेशियों का भी हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है. 

जेडीयू ने कहा कि सात निश्चय पार्ट 2 में कचरा प्रबंधन के अलावा शहरी इलाकों में रहने वाले गरीबों लिए बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जाएगा. सभी घाटों पर विद्युत शव गृह से युक्त मोक्षधाम बनाया जाएगा. किसानों को सिंचाई के लिए अलग से बिजली फीडर का निर्माण कराया जा रहा है. हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा.