PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी आज कई योजनाओं का बिहार में उद्घाटन कर रहे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अमृत जल योजना के तहत अगर 24 घंटा पानी मिलेगा तो पर्यावरण को खतरा हो जाएगा.
पानी का हो रहा दुरुपयोग
सीएम नीतीश ने कहा कि 80 प्रतिशत जल नल योजना का काम पूरा हो गया है. हमलोग पानी पीने के लिए दे रहे है. लेकिन स्वच्छ पानी का दुरूपयोग हो रहा है. कोई मवेशी को धोता है तो कोई खेत में पटवन करता है. मैंने कई बार इसको लेकर मना भी किया है. 24 घंटे पानी की सप्लाई देना ठीक नहीं है. इससे पर्यावरण पर असर पड़ेगा. हम बोल रहे हैं तो बहुत लोग गुस्सा कर रहे होंगे. इस पर आपलोगों को विचार करने की जरूरत है. मुझे जो अच्छा लगा मैंने इसको लेकर अवगत करा दिया.