नीतीश पर हमले की कोशिश करने वाला शख्स निकला विक्षिप्त, मुख्यमंत्री ने कहा- युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए

नीतीश पर हमले की कोशिश करने वाला शख्स निकला विक्षिप्त, मुख्यमंत्री ने कहा- युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश करने वाला शख्स मानसिक तौर पर विक्षिप्त पाया गया है। उसकी स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश ने युवक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। 


दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी स्व.पंडित शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे तभी इसी दौरान एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा में घुसकर नीतीश कुमार पर हमले का प्रयास किया। उसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।  


प्रारंभिक जांच में पाया गया कि श्याम सुन्दर वर्मा के 32 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। अबू मोहम्मदपुर, बख्तियारपुर नगर परिषद् क्षेत्र का रहने वाले शंकर के परिजनों ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। कुछ साल पहले वह दो मंजिला छत से कूद गया था और एक बार फांसी लगाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। 


उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और अपने बच्चों के साथ अलग रहती है। सभी पहलुओं को में रखकर घटना की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त व्यक्ति के कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने और उसकी समस्या समझकर करने एवं उसकी चिकित्सा में जरूरी सहयोग प्रदान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।