1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Jul 2021 11:49:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी आंखों का ऑपरेशन करवा कर पिछले दिनों दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचने के बाद सीएम नीतीश अब तक ज्यादा सक्रिय नहीं दिखे हैं. आज पहली बार नीतीश कुमार 4 केजी स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे और थोड़ी देर तक वहां निरीक्षण करने के बाद वापस मुख्यमंत्री आवास लौट गए.
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 4 केजी में जनता दरबार के आयोजन के लिए निर्माण कार्य का जायजा लेने गए थे. मुख्यमंत्री आवास के पास ही स्थित 4 केजी स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री तकरीबन 15 मिनट तक रहे. इस दौरान उनके साथ ना तो लंबा चौड़ा सुरक्षा का काफिला था और ना ही कोई अन्य अधिकारियों का अमला.