नीतीश ने अब कांग्रेस को दिया झटका, दो विधायक थामने जा रहे JDU का दामन

नीतीश ने अब कांग्रेस को दिया झटका, दो विधायक थामने जा रहे JDU का दामन

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदलने का फैसला कर लिया है. यह दोनों विधायक कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक पूर्णिमा यादव और सुदर्शन कुमार थोड़ी देर बाद जेडीयू की सदस्यता लेने जा रहे हैं. लोकसभा सांसद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह इन दोनों को जदयू की सदस्यता देंगे.


इंदौर कांग्रेस विधायकों के साथ साथ आरजेडी में रह चुके राघोपुर के पूर्व विधायक भोला राय भी जदयू का दामन थाम ले जा रहे हैं. रालोसपा के प्रवक्ता रह चुके अभिषेक झा भी जेडीयू में शामिल होंगे. इन सभी नेताओं के मिलन समारोह में ललन सिंह के अलावे मंत्री अशोक चौधरी भी जदयू कार्यालय में मौजूद रहेंगे.


इसके अलावे राघोपुर से ताल्लुक रखने वाले पंछी राय भी जदयू का दामन थामने जा रहे हैं. इन सभी नेताओं को जेडीयू ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अपने पाले में करते हुए विरोधियों को बड़ा झटका दिया है. आरजेडी के बाद अब कांग्रेस को जेडीयू ने झटका दिया है.


पूर्णिमा यादव विधायक कौशल यादव की पत्नी हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें नवादा के गोविंदपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कोटे से एडजस्ट किया गया था. उनके पति कौशल यादव पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके थे कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही उनकी आस्था है और अब वह चुनाव के ठीक पहले जेडीयू में शामिल होने जा रही हैं.