ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

नीतीश नहीं मोदी है कर्पूरी के सच्चे हितैषी ! BJP सांसद का लालू - तेजस्वी पर बड़ा हमला

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 24 Jan 2024 10:05:28 AM IST

नीतीश नहीं मोदी है कर्पूरी के सच्चे हितैषी ! BJP सांसद का लालू - तेजस्वी पर बड़ा हमला

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय की राजनीति के पुरोधा रहे कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला लिया है। मंगलवार की शाम को यह ऐलान हुआ था और आज उनकी जन्मशती है। ऐसे में केंद्र की इस फैसले को लेकर बिहार के सीएम ने तारीफ़ तो की लेकिन उन्होंने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग थी। उसके बाद अब इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा पलटवार किया है। 


गिरिराज सिंह ने कहा कि- आज नरेंद्र मोदी की सरकार थी इसीलिए कर्पूरी ठाकुर जैसे महान महापुरुष को भारत रत्न जैसे सम्मान प्राप्त हुए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देकर नरेंद्र मोदी ने बिहार समेत पूरे देश के वंचितों और सामाजिक समरसता का सम्मान किया है। नरेंद्र मोदी ने एक तरफ 22 तारीख को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कर भारत के संस्कृति का पुनर्जागरण किया है। कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नीतीश कुमार की मांग के कारण नहीं, नरेंद्र मोदी की संवेदना के कारण हुआ है। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि, शबरी के प्रतीक कर्पूरी ठाकुर को हमारी सरकार ने सम्मान किया। नरेंद्र मोदी ने प्रभु श्री राम से लेकर कर्पूरी जी तक को सम्मान देकर वह काम किया है जो आने वाले दिन में लोग याद करेंगे, नमन करेंगे। जिनको राजनीतिक शब्द खेलना हो खेलें, लालू जी और नीतीश जी खेलें, लेकिन यह राजनीति नहीं है। यह संवेदना से भरा हुआ सम्मान है। कर्पूरी ठाकुर राजनीतिक शब्द नहीं संवेदना का शब्द है। कांग्रेस की सरकार के पास संवेदना नहीं थी,अपने परिवार को छोड़कर दूसरों को सम्मानित देने की। 


तेजस्वी यादव द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने की मांग उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि पिता और पुत्र दोनों ने कांग्रेस के शासन में क्यों नहीं सम्मान दिलाया। लालू यादव अपने को पुरोधा कहते हैं। आज उनके पुत्र कह रहे कि मैंने मांग उठाया है। देने वाला कौन है, उठाने से मिलता है, कांग्रेस की गोद में लालू यादव खेलते रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिल पाया।


उधर, राम मंदिर को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि - राम स्थापित हो गए हैं और राम की लीला होगी तो दुष्टों का नाश होगा। राहुल गांधी द्वारा असम के मुख्यमंत्री के संबंध में अपशब्द का प्रयोग करने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं। हेमंत विश्वा शर्मा के लोकप्रियता से बौखलाए हुए हैं। इसलिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। अपने को भावी प्रधानमंत्री मानते हैं, एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। जल्द ही वह फिर माफी मांगेंगे।