1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Jan 2021 07:18:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद रात के अंधेरे में नीतीश कुमार से मिलने वाले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार से सेटिंग गड़बड़ हो गयी है. उपेंद्र कुशवाहा के तेवर बदलने लगे हैं. आज बढ़ते अपराध पर जब पत्रकारों के सवालों से नीतीश लाल हो गये तो कुशवाहा ने तंज किया-नीतीश जी गुस्सा करने से अगर अपराध कम हो जाता है तो जरूर गुस्सा कीजिये लेकिन सच यही है कि अपराध बढ़ गया है.
लालू राज से तुलना मत कीजिये
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लालू राज से अपने राज की तुलना नहीं करने की भी नसीहत दी है. दरअसल नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने बढ़ते अपराध पर सवाल पूछा था को झल्लाये नीतीश ने कहा था कि 15 साल पहले का राज नहीं याद है क्या? उपेंद्र कुशवाहा बोले-लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं होने के कारण लोगों की जान जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश को सबसे ज्यादा प्राथमिकता लॉ एंड ऑर्डर को देना चाहिए. बिहार में ऐसी स्थिति ठीक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश को बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लालू राज से तुलना नहीं करनी चाहिए. बिहार में कैसे लॉ एंड ऑर्डर ठीक हो इस बात पर ध्यान देना चाहिए.
नीतीश के राज से अपने भी खुश नहीं
उपेंद्र कुशवाहा ही नहीं बल्कि सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं के भी तेवर बढ़ते अपराध पर लगातार गर्म हैं. बीजेपी के सांसद विवेक ठाकुर रूपेश सिंह हत्याकांड पर गहरी नाराजगी जता चुके हैं. बीजेपी के सांसद अजय निषाद से लेकर छेदी पासवान बिहार में बेलगाम अपराध पर सरकार पर हमला बोल चुके हैं. पटना से बीजेपी के विधायक नितीन नवीन ने बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए योगी मॉडल लागू करने की मांग कर चुके हैं.
तेजस्वी का तीखा हमला
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सीधे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. अगर सरकार खुद अपराधियों को संरक्षण देने लगे तो फिर अपराधियों का मनोबल क्यों नहीं बढ़ेगा. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री और बिहार पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है. बिहार पुलिस पर किसी का विश्वास नहीं है. बिहार में जंगलराज नहीं महाजंगलराज है.