Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Dec 2023 01:09:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ अगुआ बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी एकता की बैठक से नाराज बताए जा रहे हैं। लेकिन, जनता दल यूनाईटेड के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री के संजय झा के अनुसार यह अफवाह है। उनके अनुसार नीतीश कुमार को कभी किसी पद का लोभ रहा ही नहीं है इसलिए वो नाराज नहीं हो सकते हैं और उन्होंने सबसे बातचीत कर दिल्ली की बैठक से विदा लिया है।
जदयू नेता ने कहा है कि- नीतीश कुमार सबसे विश्वशनीय चेहरे हैं। लेकिन वो तो पहले ही दिन से कह रहे हैं कि उन्हें किसी पद का लोभ नहीं है और वो किसी पोस्ट के लिए दावेदार नहीं है। ऐसे में उनके नाराज होने की बातें कहां से आती है। यह मालूम नहीं चलता है। मैं एक बात और साफ़ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली में हमलोगों की करीब 3 घंटे की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य रूप से दो बातें रखी है। उन्होंने कहा है कि इस बैठक के बाद चुनाव अभियान या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द हो और सीट का बटवारां भी कर लिया जाए।
इसके आगे मंत्री संजय झा ने कहा कि- ये बिल्कुल गलत है नीतीश जी वहां नहीं थे या नाराज होकर प्रेस ब्रीफिंग से पहले निकल गए थे। इसमें कोई सच बात नहीं है। यह बिल्कुल झूठ बात है। सीएम वहां नमस्कार करके अभी लोगों से मंजूरी लेक रनिकले थे। वैसे में प्रेस ब्रीफिंग सभी लोगों का होना कहीं भी जरूरी तो नहीं है। इसलिए इसमें कोई भी सच बात नहीं है।
इसके अलावा बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम आगे आने पर संजय झा ने कहा कि यह बात सच है कि उनका नाम सामने आया था। लेकिन, इसको लेकर नीतीश कुमार कहीं भी नाराज नहीं हुए थे। नीतीश का मानना है कि वो सूत्रधार है और उनको डे वन से ही किसी पोस्ट के दावेदार नहीं बनना है खुद बोलते भी रहे हैं। तो फिर नाराज होने की बात कहां आती है।
इसके आलावा इंडि गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत की जा रही है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। जनवरी के महीने में सीट का फार्मूला तय कर लिया जाएगा। इसमें कोई बात नहीं है। सबकुछ आपस में सहयोग से कर लिया जाएगा। सबलोग एकजूट है और कहीं कोई नराजगी नहीं है।
उधर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर संजय झा ने कहा कि- सीएम नीतीश सबको स्पेस देते रहे है। हरेक जाती धर्म के लोग है जेडीयू में और हरेक बार होता है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक। इसको लेकर समय तय है और समय होता है तो बैठक होती है। सब सब बेकार की बात है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदला जा रहा है। इसमें कहीं से भी कोई भी बात सच नहीं है।