जबसे मोदीजी आए तब से रोजगार देने का दरवाजा ही बंद कर दिये, बोले ललन सिंह..गांधी मैदान में 2 नवम्बर को नीतीश कुमार रचेंगे इतिहास

जबसे मोदीजी आए तब से रोजगार देने का दरवाजा ही बंद कर दिये, बोले ललन सिंह..गांधी मैदान में 2 नवम्बर को नीतीश कुमार रचेंगे इतिहास

PATNA: शनिवार को देशभर में पचास हजार नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री की ओर से बांटा गया है लेकिन बिहार में सिर्फ 133 लोगों को ही नौकरी दी गयी। केंद्र सरकार के ऐसा करने पर जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 2 नवम्बर को शिविर लगाकर बीपीएससी से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। 


अभी 25 हजार अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिसके बाद सभी जिले में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। जिले के डीएम सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। ललन सिंह ने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने का सही तरीका यही है केंद्र सरकार की तरह नहीं कि बड़ा सा विज्ञापन छपवा दिये और सिर्फ 133 लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिये। 


ललन सिंह ने कहा कि पटना के गांधी मैदान यह इतिहास रचा जा रहा है पूरे देश में ऐसा हुआ है क्या? गांधी मैदान में शिविर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। जबकि केंद्र सरकार 133 लोगों को नियुक्ति पत्र आज दी हैं। पिछली बार महज 222 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। 


ललन सिंह ने कहा कि सेना और रेलवे में प्रति वर्ष रिक्तियों का आकलन होता था और प्रतिवर्ष परीक्षा होती थी। हर पद पर नियुक्तियां होती थी। मोदी जी जबसे आए तब से रोजगार देने का दरवाजा ही बंद कर दिये। सेना में चार साल के लिए अग्निवीर बना रहे हैं। शहीद होने पर अग्निवीर को शहीद का दर्जा भी नहीं दे रहे हैं। रोजगार का विश्लेषण गोदी मीडिया कभी नहीं करेगी।