ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

RJD का उम्मीदवार शराब कारोबारी, सम्राट चौधरी बोले- शराब बेचने वाले के लिए नीतीश प्रचार करेंगे?

1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Oct 2022 01:45:39 PM IST

RJD का उम्मीदवार शराब कारोबारी, सम्राट चौधरी बोले- शराब बेचने वाले के लिए नीतीश प्रचार करेंगे?

- फ़ोटो

PATNA: बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। आने वाले 3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। महागठबंधन ने मोकामा सीट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज सीट से मोहन गुप्ता को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने गोपालगंज से महागठबंधन के उम्मीदवार मोहन गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने मोहन गुप्ता पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे एक शराब कारोबारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए गोपालगंज जाएंगे।


सम्राट चौधरी ने बताया कि गोपालगंज सीट से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन गुप्ता जिस कंपनी के डायरेक्टर हैं वह कंपनी शराब का कारोबार करती है। मोहन गुप्ता के ऊपर शराब के मामले में झारखंड के एक थाने में केस भी दर्ज है। शराब की पेटियां सप्लाइ करने के मामले में उक्त कंपनी के मैनेजर और डायरेक्टर मोहन गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश से पूछा है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद क्या वे शराब का कारोबार करने वाले आरजेडी के उम्मीदवार मोहन गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जाएंगे या नहीं जाएंगे। 


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बापू और जेपी के सभी सिद्धांतों को भूला चुके हैं। नीतीश कुमार ने बिहार में जो शराबबंदी का कानून बनाया क्या वे इस सिद्धांत को लागू रखेंगे या नहीं रखेंगे। नीतीश कुमार को पलटी मारने का आदत है, इसलिए उनको पलटू कुमार के नाम से लोग जानते हैं। नीतीश कुमार कब पलट जाएं इसकी कोई गारंटी नहीं है। नीतीश कुमार स्पष्ट चौर पर बताएं कि वे एक शराब बेंचने वाले के पक्ष में प्रचार करेंगे या नहीं करेंगे।


वहीं उन्होंने डीजीपी एसके सिंह के मामले में सीएम के उस बयान पर हमला बोला जिसमें नीतीश कुमार ने कहा है कि डीजीपी का नौकरी अब कितना दिन बचा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तरस आता है। ऐसा- ऐसा मुख्यमंत्री होगा तो बिहार का क्या हाल होगा। डीजीपी के द्वारा अपराध कराने का काम किया गया और डीजीपी अपने अपराध से बच नहीं सकते हैं। नीतीश कुमार अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए कहा है कि अगर इस मामले में डीजीपी दोषी हैं तो उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।