PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान में जिन सात निश्चय की योजनाओं को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अपनों ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा उसकी गड़बड़ी दूर करने का संकेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों ही दे दिया था. अब नीतीश कुमार ने सात निश्चय की योजनाओं की समीक्षा की है. मुख्यमंत्री ने नल जल योजना और गली नाली योजना की मॉनिटरिंग के लिए सिस्टम बनाए जाने के साथ साथ तत्कालीन योजनाओं की मेंटेनेंस पॉलिसी पर भी काम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल योजना के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी बनाने के साथ-साथ इसकी लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान दिया है. नीतीश कुमार ने पेयजल आपूर्ति की समस्या के निर्धारण पर फोकस करने के लिए विभागों को दिशा निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने 3 विभागों पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और पीएचडी के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की है.
लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि सात निश्चय की योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी चल रही है. नल जल योजना में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही साथ गली और नाली योजना में भी कई तरह की गड़बड़ियां है. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि मॉनिटरिंग के दौरान अगर गड़बड़ी पाई जाए तो तत्काल दोषियों पर एक्शन हो इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहरी इलाकों के साथ-साथ गांव में अब तक के योजना के लक्ष्य को लेकर भी जानकारी ली है. नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शहरी इलाकों में 80 फ़ीसदी काम पूरा किया जा चुका है.