नीतीश के लिए बैटिंग करने उतरे मांझी, BJP को धमकाया.. अरुणाचल रिपीट हुआ तो बुरा होगा

नीतीश के लिए बैटिंग करने उतरे मांझी, BJP को धमकाया.. अरुणाचल रिपीट हुआ तो बुरा होगा

PATNA : अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के विधायकों के पाला बदल में बिहार की सियासत गरमा रखी है. नीतीश के विधायक बीजेपी के साथ क्या गए बिहार में एनडीए के अंदर खींचतान शुरू हो गई. जेडीयू में खुले तौर पर बीजेपी नेतृत्व से अपनी नाराजगी जताई तो अब नीतीश के लिए बैटिंग करने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मैदान में उतर आए हैं. कोरोना संक्रमित मांझी ने अरुणाचल के मुद्दे पर बीजेपी को चेतावनी दे डाली है.


जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "अरूणाचल प्रदेश में जो हुआ वह स्वच्छ राजनीति का तक़ाज़ा नहीं है. बीजेपी के नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसी गलती दोबारा ना हो पाए इसका ख़्याल रखें. नीतीश कुमार को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि हम पार्टी मज़बूती से उनके साथ है."


मांझी का यह अंदाज बता रहा है कि वह बीजेपी को या बता देना चाहते हैं कि वह नीतीश के बूते महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आए थे और नीतीश कुमार के लिए खड़े भी रहेंगे.



आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों का पाला बदलवाकर अपने खेमे में शामिल करने के बाद बीजेपी निशाने पर है. इससे पहले सीएम नीतीश नाराजगी व्यक्त करते हुए बोल चुके हैं कि "यह गठबंधन राजनीति का कोई अच्छा संकेत नहीं है." जेडीयू ने बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी के समय पालन किये जाने वाला गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत भी दी थी.