PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज साल के पहले सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम कर रहे हैं. नीतीश कुमार बिहार के कोने-कोने से आ रहे फरियादियों की शिकायतें सुन रहे हैं. कोई जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत कर रहा है तो कोई घर से निकाल देने की. शिकायतें सुनकर कई विभागों को सीएम स्वयं फोन लगाकर कार्रवाई का निर्देश देते रहे. अधिकतर मामले जमीन कब्जे को लेकर आ रहे हैं. इसमें धमकी और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं.
लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हंस पड़े. सहरसा से आए एक युवक का आवेदन देखते ही सीएम मुस्कुरा उठे. मामला भूमि विवाद का था लेकिन लेकिन फरियादी का नाम पढ़कर सीएम हंस पड़े. उन्होंने हंसते हुए कहा कि आपका भी वही नाम है जो मेरा है. उसने कहा जी सर, सीएम ने कहा कि देखिए आज कल नाम भी सब कुमार पर ही रख लेता है. फरियादी जमीन का विवाद लेकर पहुंचा था. इसके बाद सीएम ने युवक की फरियाद सुनी.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृह, पुलिस, कारा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई शिकायतें सुन रहे हैं.